उन्नाव, नवम्बर 18 -- उन्नाव। जगन्नाथगंज स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। उन्हें रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए प्रेरित किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा ने बताया कि वर्तमान समय में सरकारी व निजी क्षेत्र में कई सेवाएं आउटसोर्सिंग के माध्यम से दी जाती हैं। इनमे भर्ती प्रक्रिया तेज और सरल होती है। बताया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए इससे जुड़े नियमों की स्पष्ट समझ होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...