भागलपुर, मई 23 -- प्रखंड क्षेत्र के चंदेरी पंचायत स्थित मिर्जापुर मध्य विद्यालय के लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्रा गुरुवार को मध्यान भोजन और किताब नहीं मिलने एवं विद्यालय में बैठने में कठिनाई होने की समस्या सहित अन्य असुविधा की शिकायत लेकर बीडीओ कक्ष पहुंचे। विद्यार्थियों के साथ अभिभावक भी थे। सभी ने बताया कि बच्चे कृषि विश्वविद्यालय के गार्डन के कैंपस स्थित विद्यालय में नामांकित थे, जिसे हटाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी बच्चों का नामांकन मिर्जापुर मध्य विद्यालय में करवा दिया गया। लेकिन बच्चों को मध्यान भोजन, किताब-कॉपी, कलम विद्यालय द्वारा नहीं दी जाती है। बच्चों को विद्यालय में बैठने में काफी परेशानी हो रही है। बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि बच्चे मिलने आए थे, मिलकर उनकी समस्याओं का हल करवाया जाएगा। सबौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुम...