पलामू, अप्रैल 9 -- सतबरवा। 100 साल के नागेश्वर मांझी की मौत सोमवार की रात्रि में इलाज के दौरान तुंबागडा़ नवजीवन हॉस्पिटल में हो गई। सतबरवा पार नदी निवासी सह चौकीदार व समाज सेवा में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। नागेश्वर मांझी के तीन पुत्रों में बड़े पुत्र सी. मांझी दिवंगत हरिद्वार में बड़े अधिकारी थे। दूसरे पुत्र सुरेश मांझी धनबाद सीसीएल के रिटायरकर्मी है। छोटे पुत्र उमेश थाना में कार्यरत है। उमेश की पत्नी पूर्व प्रमुख रह चुकी है। उनकी बड़ी पुत्री का निधन हो चुका है। नाती-पोता से भरा पुरा परिवार छोड़कर चले जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में शोक की लहर है। मंगलवार को उनका दाह: संस्कार सतबरवा के बड़का पत्थर मलय नदी तट पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...