प्रयागराज, अप्रैल 2 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के मद्देनजर गंगा किनारे घाटों का निर्माण कराया जा रहा है। इन घाटों की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सिंचाई विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि घाटों का निर्माण केवल महाकुम्भ को ध्यान में रखकर न कराएं। काम ऐसा कराएं जिससे यह निर्माण अगले 100 साल तक ऐसे ही रहें। अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में जो भी काम कराए जा रहे हैं, वो उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए। जिससे यहां आने वाले लोगों को सुखद अनुभूति हो। उन्होंने निर्देश दिया कि काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...