मऊ, जनवरी 21 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दोहरीघाट के वार्ड दो सदर बाजार भाग में बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने 100 से अधिक गरीबों और जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। कंबल पाते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गई और विधायक के कार्यो की सराहना किया। मधुबन विधानसभा से भाजपा विधायक रामविलास चौहान ने कहा कि ठंड में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। बताया कि सरकार और नगर पंचायत यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत जरूरतमंदों को सहायता होती रहेगी। इस दौरान आजाद जायसवाल, रामाधीन पांडेय, आदर्श राय, जितेंद्र गुप्ता, सुश...