रिषिकेष, जून 18 -- परमार्थ निकेतन में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन 100 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। बुधवार को परमार्थ निकेतन में मेदान्ता द मेडेसिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने संयुक्त रूप से किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हिमालय केवल एक भौगोलिक क्षेत्र नहीं, यह भारत की आध्यात्मिक आत्मा है। यहां की जनसंख्या भले कम हो, पर इनका योगदान सनातन संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और जल स्रोतों की रक्षा में अतुलनीय है। अतः इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि स्वास्थ्य ही सच्चा धन है। जब तन स्वस्थ होता है तभी मन और आत्मा की साधना संभव हो पाती ह...