रिषिकेष, सितम्बर 12 -- रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से शुक्रवार को मालवीयनगर और गीतानगर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मेयर अनीता ममगाईं ने सौ जरूरतमंदों को कंबल और तिरपाल वितरित किए। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिए जिस प्रकार से भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में रेड क्रॉस जरूरतमंदों की मदद कर रहा है, वह सराहनीय है। कहा कि क्षेत्र में बहुत से लोग और गोवंश खुले में रहने को मजबूर थे, जिन्हें तिरपाल और कंबल दिए गए हैं। मौके पर डॉ. हरीश चंद्र शर्मा, मुंशी चौमवाल, आशीष नेगी, जगबीर रावत, पार्षद राजेश कोटियाल, पूर्व पार्षद विजय बडोनी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...