रुद्रपुर, नवम्बर 20 -- खटीमा। आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए आलाविर्दी गांव से लगे किलपुरा रेंज के जंगल में दो सुलगती शराब की भट्ठियां और कच्ची शराब को नष्ट किया। टीम ने मौके पर 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की। शराब माफिया छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गए। अपराध निरोधक क्षेत्र दो खटीमा व जनपदीय प्रवर्तन दल ऊधमसिंह नगर की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। वहीं 2400 लीटर लहन भी नष्ट किया गया। यहां टीम में आबकारी निरीक्षक लालू राम राणा, उप आबकारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, जगदीश कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही नितेश भारद्वाज, आबकारी सिपाही बलजीत सिंह, राखी, दीपक चंद्र, पंकज जोशी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...