फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- फरीदाबाद। साईं मित्र मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा साईं मंदिर मव‌ई एवं वजीरपुर गांव में 100 से भी ज्यादा जरूरतमंदों को रजाई वितरित की गई। संस्था के संस्थापक नरेंद्र जैन ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को रजाइयां वितरित की जाती हैं। बेसहारा लोगों को ध्यान रखना मानव जाति का परम धर्म है। सभी लोग अपने इच्छानुसार सड़क बेसहरा घूमने वाले लोगों को भोजन, उन्हें पहनने के लिए कपड़े, उपचार सुविधा आदि मुहैया करानी चाहिए। ताकि नर सेवा नारायण सेवा सार्थक हो सकें। उन्होंने बताया कि रजाई के अलावा पुराने गर्म कपड़े भी एकत्र करके जरूरतमंदों को दिए जाते हैं । रजाई वितरण में प्रधान जतिन गर्ग , संजय गर्ग , अजय गुप्ता चांदी वाले एवं नंदा जैन का विशेष योगदान रहा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...