अलीगढ़, जून 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मलखान सिंह जिला अस्पताल का ब्लड बैंक ऐसा है जैसे 600 सीटों वाली बस में केवल 100 सवारी बैठी हों, बाकी इंतजार में खड़ी हों। तीन दशक पुराना यह ब्लड बैंक आज भी अपनी पूरी क्षमता का एक हिस्सा भर ही उपयोग कर पा रहा है। जरूरत बड़ी है, लेकिन स्टॉक सीमित। नेगेटिव ब्लड ग्रुप के मरीजों के लिए तो हालात और भी चिंताजनक हैं। इनके लिए केवल 10 यूनिट ही उपलब्ध है। जागरूकता की कमी, अवसरों पर सीमित रक्तदान और सिस्टम की सुस्त रफ्तार मिलकर एक ऐसा संकट खड़ा कर रहे हैं, जो हर दिन कई जिंदगियों पर भारी पड़ता है। जिला अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक को शुरू हुए 30 वर्ष से अधिक हो गए हैं, लेकिन इसके हालात अब भी शुरुआती दौर जैसे ही हैं। यहां 600 यूनिट तक ब्लड स्टोर करने की क्षमता है, फिर भी स्टॉक 100 यूनिट के आसपास ही रहता है।...