मुरादाबाद, जुलाई 28 -- सोनकपुर स्टेडियम में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय क्रिड़ाधिकारी सुनील कुमार व जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव गौरव कश्यप ने किया। प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग के लिए आयोजित की गई। सोमवार को 100 मी़ दौड़ व डिस्कस थ्रो के इवेंट आयोजित किए गए। 100 मी़ बालक वर्ग में गौरव प्रथम, हर्ष तोमर द्वितीय व पुष्कर तृतीय स्थान पर रहें। वहीं डिस्कस थ्रो में गौरव पाल प्रथम, कुलदीप द्वितीय व शादाव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में 100 मी़ में वर्षा प्रथम, रीजवा द्वितीय व दिशा तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि डिस्कस थ्रो में प्रतिष्ठा प्रथम, तनु द्वितीय व वर्षा तृतीय स्थान पर रहीं। मौसम खराब होने के कारण प्रतियोगिता को रोक दिया गया, जबकि बारिश में खिलाड़ियों में उत्साह नजर आय...