हल्द्वानी, अक्टूबर 27 -- जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता आज भी जारी जिले के आठ ब्लॉक के 600 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बिडला स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में जिले के आठ ब्लॉक के 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने किया। अंडर 14 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आदित्य, नितिन नगरकोटी और आदित्य राज, 600 मीटर में अनुज, शांतनु बिष्ट और तनुज बिष्ट क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। अंडर 19 वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में राघवेन्द्र बिष्ट, कमल पांडे और जगदीश चन्द्र, अंडर 19 की 800 मीटर दौड़ में विनोद मेहरा, कमल पांडे और सुमित भंडारी, 100 मीटर में अंशु राणा, अभिषेक कुमार और गौरव आर्य, अंडर 14 बालिका की 100 मीटर दौड़ में राधा, खुशबू फर्तयाल और रश्मि, अंडर 19 बालिका 30...