आगरा, अक्टूबर 29 -- बेसिक शिक्षा विभाग के बिचपुरी ब्लॉक की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को एसटीपी ग्रांउड सुनारी मोड़ पर हुई। उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी रंजन गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में 150 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में कड़ी मेहनत कर पदक जीते। संचालन ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका अवनीश मलिक ने किया। उच्च प्राथमिक वर्ग बालक 100 मीटर में अजय प्रथम, कुंवर सेन द्वितीय, यश तृतीय , 200 मीटर में वंश प्रथम, नमन द्वितीय, शौर्य तृतीय, 400 मीटर में देव प्रथम, निशांत द्वितीय, योगेश तृतीय रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर में गौरी शर्मा प्रथम, साक्षी द्वितीय, गुंजन तृतीय, 200 मीटर में गुंजन प्रथम, सर्वेश द्वितीय, वंशिका तृतीय, 400 मीटर में लवली प्रथम, अंकिता द्वितीय, सर्वेश तृतीय रहीं। बालिका वर्ग कबड्डी में मोहम्मदपुर विजेता पथौली-2 उपविजेता...