प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के स्टेडियम में शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने किया। विधायक ने कहा कि खेल की बदौलत देश के युवा विदेश की धरती पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रतिभा का सम्मान कर बच्चे खेल में रूचि लें। 100 मीटर दौड़ में हंसदीप विश्वकर्मा, सलोनी प्रजापति, लंबी कूद में कामिनी, शिवानी, बालक वर्ग से गुफरान खान, उज्जवल पटेल ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में जीजीआईसी, बालक वर्ग में स्टेडियम की टीम विजेता बनी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुमित सिंह पाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनमलता राज मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...