जौनपुर, दिसम्बर 23 -- बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के श्री कृष्ण इण्टर कॉलेज मीरगंज में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में सेजल यादव ने प्रथम तथा साक्षी यादव, शिवांगी यादव क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल कीं। वहीं 400 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमश: आर्यन यादव, नितिन गुप्ता लकी ने हासिल किया। लंबी कूद में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः जतन गुप्ता, दीपक यादव, आर्यन यादव तथा साइकलिंग में महिमा यादव प्रथम, आशिक विश्वकर्मा द्वितीय, पायल तृतीय स्थान प्राप्त की वही रास्साकसी में मीरगंज ने प्रथम कुंवर द्वितीय और चकबाकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल के समापन पर श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. ईश्वर लाल यादव ने कहा कि जहां स्वास्थ्य खेल से शरीर का स्वास्थ्य बनता है वही खेल से मन और...