पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- पीलीभीत। अमरिया ब्लॉक क्षेत्र के भिखारीपुर की संकुल स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन भिकारीपुर में किया गया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन यूटा के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने किया। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भी न्याय पंचायत भिकारीपुर के स्कूलों के छात्र, छात्राओं ने खेलों में में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राथमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ में सत्यवीर सिंह प्रथम, प्रशांत वर्मा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में प्रदीप प्रथम, बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में स्वारती देवी प्रथम, शीतल द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में शीतल प्रथम, स्वारती देवी द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में कामिनी प्रथम, स्वारती देवी द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सौरभ कुमार प्रथम, लव वर्मा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में सौरभ कुमार प्रथम, कुश वर्मा द्वि...