गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मेरा युवा भारत, गाजियाबाद ने मंगलवार को गोविंदपुरी स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान खो-खो, दौड़, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि खेल आयोजित हुए। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में माही पहले, शुभी चौधरी दूसरे और सोनिया गोस्वामी तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में लक्ष्मी पहले, खुशी दूसरे और सोनिया तीसरे स्थान पर रहे। खो-खो में पीबीएएस क्लब पहले और गिन्नी देवी कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में करण पहले, शांतनु दूसरे और अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में राहुल पहले, आदित्य दूसरे और अक्की तीसरे स्थान पर रहे। कुश्ती में शिवम पहले, अविरल भारद्वाज दूसरे और आयुष मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। वॉलीबॉल में सुरवीन पब्लिक स्कू...