हापुड़, दिसम्बर 28 -- गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डेहराकुटी स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को उत्साहपूर्वक समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया था। इन दो दिनों तक विद्यालय परिसर खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा के रंग में रंगा रहा। खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो सहित कई खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कक्षा 6 की अवनी चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाज़ी मारी। वहीं 200 मीटर दौड़ में कक्षा 8 की प्रिया सैनी तथा 400 मीटर दौड़ में कक्षा 10 की मेघना तोमर ने पहला स्थान हासिल किया। बालक वर्ग की...