बस्ती, नवम्बर 27 -- मुंडेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। बनकटी विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा में बुधवार को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बालक्रीड़ा रैली का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रियेश पाल ने सरस्वती के चित्र पर अर्पित कर किया। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल प्रतियोगिता में बनकटी ब्लॉक में स्थित सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खोखो,ऊंची कूद, लंबी कूद, समूहगान, पीटा सहित अन्य खेलों का आयोजन होगा। बुधवार को 100 मीटर दौड़ प्राथमिक संवर्ग में प्राथमिक विद्यालय कन्या मुंडेरवा की छात्रा अंशु ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय आमचांदी मधू ने दूसरे स्थान पर रही। इस दौरान जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश सिंह, उमाकांत शुक्ल,मुहम्म...