भागलपुर, जुलाई 26 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र में भगलपुर-गोराडीह मुख्य सड़क पर शुक्रवार को पुलिस ने अवैध पशु तस्करी के मामले में 14 तस्करों को गिरफ्तार किया और लगभग 100 से अधिक पशुओं को जब्त किया। तस्कर ट्रक में पशुओं को लादकर गोराडीह से भगलपुर ले जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने लोदीपुर थाने के पास पकड़ा। ट्रक से उतारे गए पशुओं में से एक की मौत हो गई और एक अन्य की हालत गंभीर है। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि दो ट्रकों में लदे पशुओं को जब्त किया गया है। मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...