बांदा, मई 1 -- बांदा। संवाददाता महिला संस्था वनांगना के तत्वावधान में चल रहे तरंग मेरे सपने मेरी उड़ान कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस मनाया गया। रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में वनांगना संगठन की महिला लीडर्स व युवतियां, युवक शामिल हुए। नरैनी ब्लॉक सभागार में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कर्यक्रम आयोजित किया गया। मजदूरों को प्रोत्साहित करते हुए मनरेगा में आवेदन करने के लिए जागरूक किया। कहा गया कि हमको अपने हक़ की लड़ाई परस्पर लड़नी पड़ेगी l शबीना मुमताज ने कहा कि हम मजदूर हैं, काम लेना हमारा अधिकार है l मजदूरों ने बताया कि मनरेगा में मज़दूरी कम होने की वजह से बाहर मज़दूरी करते है l शबीना ने कहा कि सरकार से मज़दूरी बढ़ाने के लिए संगठित होकर मांग करने की ज़रूरत है l इस दौरान शोभा देवी, पुकारी ग्राम प्रधान विजय मिश्रा, नसे...