सिमडेगा, मार्च 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का समापन किया गया। सीएस डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि 100 दिनी अभियान में 7931 लोगों का चेस्‍ट एक्‍सरे किया गया था। वहीं ट्रुनेट के माध्‍यम से 12522 लोगों का जांच किया गया। जिसमें 319 लोगों में टीबी रोग के लक्षण पाए गए। उन्‍होने बताया कि कोलेबिरा में 84, बानो में 74, जलडेगा में 64, सिमडेगा और ठेठईटांगर में 28-28,कुरडेग में 30, बोलबा में 11 ग्रामीणों में टीबी रोग के लक्षण पाए गए है। सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और सहिया घर-घर जाकर मरीजों का इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...