नोएडा, दिसम्बर 7 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-आठ में चल रही पुष्प प्रदर्शनी के अंतिम दिन रविवार को चार हजार से अधिक लोग पहुंचे। प्रदर्शनी में इस वर्ष 100 से अधिक तरह के फूल प्रदर्शित किए गए। इस दौरान प्रदर्शनी देखने आए दर्शक काफी उत्साहित दिखाए दिए और उन्होंने परिवार को साथ सेल्फी और तस्वीरें लीं। इस बार प्रदर्शित किस्मों में स्पून स्पाइडर सबसे ज्यादा आकर्षण केंद्र रही। नर्सरी के हार्टिकल्चर सुपरवाइजर नरेंद्र चौधरी ने बताया कि गुलदाउदी के पौधे को तैयार करने में लगभग आठ महीने का समय लगता है, पौधे कटिंग करके लगाए जाते हैं और उनकी जरूरत के अनुसार पानी और खाद मात्रा के अनुसार दी जाती है। उन्होंने बताया कि पौधों की मिट्टी को भी विशेष रूप से तैयार किया जाता है, जिसमें गोबर की खाद, बोनमील, निम्खली, सुपर फास्ट, फेस और यूरिया जैसे पोषक तत्व मिलाए ज...