मुजफ्फर नगर, मार्च 19 -- मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन जागरूकता अभियान में मंगलवार को वर्धमान हास्पिटल में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नूतन जैन ने 100 टीबीग्रस्त व्यक्तियों को गोद लिया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने कार्यक्रम में बताया कि सरकार द्वारा टीबी मरीज के खाते में उनके पोषण को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इलाज के दौरान तीन-तीन हजार रुपये दो किश्तों में दिए जाते हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. लोकेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 9428 टीबी के मरीज खोजे गए, जिनमें से 314 एमडीआर टीबी के रोगी चिन्हित हुए। टीबी कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया जा रहा ...