बगहा, अगस्त 1 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम प्रशासन द्वारा शुक्रवार से एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया। सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाए गए झोपड़ी, दुकानें, पान की गुमटी आदि को निगम के कर्मचारियों ने बुलडोजर चला कर जमीदोज कर दिया है।सोवाबाबू चौक से लाल बाजार, तीन लालटेन चौक, मोहर्रम चौक, समाहरणालय चौक होते हुए हरिवाटिका, मुफस्सिल थाना तक छोटे-बड़े करीब एक सौ घरों और दुकानों पर निगम का बुलडोजर चला। कड़ी धूप के बावजूद पूर्व निर्धारित योजना के तहत निगम के कर्मचारी दलबल के साथ सड़क पर निकले और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़े संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दो जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रेलर लेकर निगम के कर्मचारी सबसे पहले सोवाबाबू चौक पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुर...