बेगुसराय, जून 21 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में शनिवार को परिवार नियोजन दिवस और गर्भवती महिलाओं की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गयी। काउंसलर नियति कुमारी मिश्रा ने 90 से अधिक महिलाओं को गर्भ निरोधक दवाइयां दी। 100 गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाले लाभार्थी का अंकन किया गया। उनको परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों को समझाया गया और जरूरी चिकित्सा परामर्श भी दिये गए। गर्भवती महिलाएं की एएनसी, ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी, हार्ट बीट आदि की भी जांच डॉ. किरण की उपस्थिति में एलटी फिरोज आलम, सीएचओ केसर, पूजा आदि के द्वार किया गया। काउंसलर ने बताया की प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। सम...