गढ़वा, जून 28 -- भंडरिया, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीज वितरण शिविर का आयोजन कर भंडरिया पंचायत के कोरवा, परहिया सहित अन्य जाति के किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया। भंडरिया पंचायत के मुखिया विनय सिंह की ओर से कुल 100 किसानों के बीच प्रति किसान तीन किलोग्राम की दर से उन्नत किस्म का धान बीज का वितरण किया गया। मुखिया ने कहा कि इस बीज से किसान खरीफ फसल में बेहतर उत्पादन पा सकेंगे। इस अवसर पर किसानों को सही बीज का चयन करने, आधुनिक तरीके से खेती करने व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बीटीएम शशिकांत शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए तत्पर है। मौके पर सासंद प्रतिनिधि रुप निरंजन सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि बिरझु सिंह, कांग्रेस नेता निर्मल ठाकुर उपमुखिया रविंद्र सिंह, झामुमो नेता रविशंकर कश्यप, कि...