बाराबंकी, मई 18 -- बाराबंकी। उत्तर प्रदेश पुलिस की एएनटीएफ टीम ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। इसके पास से 100 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किये गए आरोपी ने अपना नाम व पता त्रिलोचन गिरि निवासी पूरे गोसाई, थाना अमेठी बताया है। इसके कब्जे से दो कारें भी बरामद की गई हैं। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तारी 17 मई की रात 10:05 बजे थाना गौरीगंज क्षेत्र के सम्राट फैक्ट्री लिंक रोड के पास हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा प्रतापगढ़ निवासी अमित कुमार से खरीदता था और ऊंचे दामों पर बेचता था। अभियुक्त पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं। अब उसके खिलाफ तीसरा मामला थाना गौरीगंज में दर्ज किया गया है। पुलिस अब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और नेटवर्क की गहरा...