रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- सितारगंज, संवाददाता। अज्ञात कारणों से भूसा बनाने के लिए छोड़ी गई गेहूं की नाड़ में आग लग गई। करीब 100 एकड़ जमीन आग की चपेट में आ गई। किसानों ने ट्रैक्टर से जुताई कर आग पर बमुश्किल काबू पाया। बुधवार को ग्राम मलपुरी में ड्योढ़ार की ओर अज्ञात कारणों से करीब 30 किसानों की 100 एकड़ जमीन में आग लग गई। इससे गेहूं की फसल काटने के बाद भूसा बनाने के लिए छोड़ी गई नाड़ जलकर राख हो गई। किसान बूटा सिंह ने बताया कि तेज हवा चलने के साथ आग की लपटें बढ़ती जा रही थी। बताया कि एक तरफ नहर होने की वजह से आग आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं, दूसरी तरफ किसानों ने ट्रैक्टर से जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोक दिया। किसान जनरल सिंह ने बताया कि दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। गांव ड्योढ़ार निवासी किसान अंग्रेज सिंह, जसवीर सिंह, बलविंदर सिंह, मेजर ...