सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद ढेबरुआ थाना क्षेत्र के हृदयनगर मोड के पास से एसएसबी व ढेबरुआ पुलिस ने गश्त के दौरान 10.93 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। शोहरतगढ़ के सीओ पवीन प्रकाश ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे एसएसबी के 50वीं बटालियन के जवान पिलर संख्या 568 के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाशी कर रहे थे। मौके पर ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी चौकी के जवान भी गश्त के दौरान वहां पहुंचे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पैदल बलरामपुर की तरफ से हेरोइन के साथ आ रहा है। इसके बाद एसएसबी एवं पुलिस के जवान संयुक्त रूप से बलरामपुर की तरफ से आने वाली सड़क पर हृदयनगर मोड के पास पहुंच कर इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति...