सीतामढ़ी, जनवरी 11 -- सोनबरसा। स्थानीय एसएसबी 51 वीं बटालियन इंदरवा बीओपी के जवानों ने शुक्रवार की देर रात एक बाइक सवार दो नेपाली तस्कर को गांजा के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सीमावर्ती नेपाल सर्लाही जिला अंतर्गत लालबंदी थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव वार्ड नं 1 निवासी रामदेव सिंह के पुत्र टिक्का प्रसाद सिंह व सुरेश साह के पुत्र प्रमोद कुमार साह के रुप में की गई है। कम्पनी कमांडर सहायक सेना नायक सुमित कुमार ने बताया की द्वितीय सेना नायक आशिष पाण्डेय के निर्देश के आलोक में गुप्त सुचना के आधार पर पिलर संख्या 320/25 सहोरबा गांव के समीप नेपाल से प्लेटिना बाइक नंबर मधेश प्रदेश 03038 प /4757 से उजला रंग के बोरी लेकर प्रवेश किया। ईसी बीच जवानों ने आगे से घेरकर बोरी की तलाशी ली। जिसमें बोरी के अंदर लाल रंग के प्लास्टिक से ब...