विकासनगर, जुलाई 18 -- सहसपुर पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10.56 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार महिला ने बताया कि उसने हेरोइन खुशहालपुर निवासी एक व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस उसकी तलाश में भी दबिश दे रही है। कोतवाली सहसपुर प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए लगातार चेकिंग की जा रही है। बताया कि चेकिंग के दौरान सहसपुर पुलिस ने कसाई मोहल्ला रामपुर से एक महिला जैतुन पत्नी इस्लाम निवासी रामपुर कलां सहसपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 10.5...