सुपौल, दिसम्बर 29 -- वीरपुर, निज संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल की 45वीं वाहिनी की सीमा चौकी बेनालीपट्टी ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की, जिसमें 10.18 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया और एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई बिहार पुलिस के सहयोग से संपन्न हुई। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बेनालीपट्टी के पास स्थित एक घर में मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया है, जिसे तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। सहायक कमांडेंट राहुल कुमार के नेतृत्व में एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त रेड पार्टी ने घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी में कुल 10.180 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जबकि मौके से एक महिला तस्कर को पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी के 12 कर्मी और बिहार पुलिस क...