आगरा, जनवरी 29 -- ढोलना थाना क्षेत्र के छिछौरा में हुई 10.65 हजार रुपये की चोरी के मामले में दूसरा आरोपी पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 1 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। अब तक पुलिस दो आरोपियों से पौने तीन लाख रुपये बरामद कर चुकी है। अब पुलिस ने मकान स्वामी से रुपयों को लेकर जानकारी मांगी है। इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि छिछौरा गांव से गत दिवस दूसरी मंजिल पर बने कमरे से चोरी हुई थी। पीड़ित ने 10.65 लाख रुपये की चोरी बताई थी और रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालकर दो आरोपियों की शिनाख्त कराई। इसमें एक आरोपी को गत दिवस 1.23 लाख रुपये की नकदी समेत गिरफ्तार किया गया था। जबकि दूसरे आरोपी राजू पुत्र किताब सिंह निवासी छिछौरा ढोलना को मंगलवार की देर शाम किनावा के न...