सीतामढ़ी, अप्रैल 28 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के घरवारा देवी स्थान चौक पर स्थित जदयू कार्यालय परिसर में रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फिर से नीतीश कुमार मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से बूथ तक संगठन को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान चलाकर प्रखंड क्षेत्र के 80 मतदान केंद्रों पर 10-10 सदस्यीय बूथ कमिटि गठन करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। मौके पर राणा आशुतोष दीप, गणेश सिंह,राम कलेवर सिंह, अंजय पटेल,फेकन दास समेत कई जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...