चतरा, मई 18 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रकाश यादव की मौत पर उनके दोस्तों और सहयोगियों में दु:ख का माहौल है। उसके शुभचिंतकों ने शनिवार को मृतक की पत्नी से मुलाकात कर 10 हजार रुपये की सहयोग राशि दी। इस दौरान लोगों ने संभव सहयोग करने की बात कही। मालूम हो कि प्रखंड के मसूरिया गांव निवासी प्रकाश रायपुर में काम करते थे, दो माह पूर्व ही वह घर आया था। घर पर उनकी आकस्मिक मौत हो गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...