सहरसा, नवम्बर 29 -- सहरसा, निज संवाददाता। जिले की 3 लाख 84 हजार 438 महिलाओं को अब तक मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ दिया जा चुका है। जिसमें उनके खाता में दस-दस हजार रुपये रोजगार के लिए दिए गए हैं। शुक्रवार को भी 12 हजार से अधिक महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ दिया गया। जिसके तहत 10-10 हजार की राशि खाते में दी गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन सभागार में संपन्न हजारों महिलाओं के खातों में राशि अंतरण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ जिले में लगातार दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विकास भवन सभागार सहरसा में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां राज्य स्तरीय समारोह का सी...