भदोही, नवम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। ऊंज थाना क्षेत्र के कलीपुर, सुभाषनगर गांव में एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना हुई। मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। रमेश कुमार विश्वकर्मा ने तहरीर में कहा कि 20 नवंबर की सुबह वह अपने घर से जंगीगंज आरा मशीन पर काम करने के लिए जा रहे थे। सूफीनगर के पास तीन व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया। मोबाइल, दस हजार रुपये एवं सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर मिलने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 302(2) के तहत मामला दर्ज किया है। सीसी कैमरों को खंगाल कर आरोपितों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...