अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- जहांगीरगंज। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित प्रथम की अदालत में विचाराधीन मुकदमें में वारंटी और 10 हजार रुपए के इनामियां पशु तस्कर को आलापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नीवा हसैनपुर मुसलमान निवासी एकलाख उर्फ अनाड़ी पुत्र रमजान के विरुत्र पड़ोसी जनपद आजमगढ़ जिले में भी आधा दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक राहुल कुमार एवं कांस्टेबल अमलेश यादव ने आरोपी के घर से गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...