मैनपुरी, नवम्बर 23 -- पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए। लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद ये आरोपी फरार हो गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी। गिरफ्तारी न होने पर एसपी मैनपुरी ने इसके ऊपर दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। रविवार को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई और उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि 26 जून की रात हाइवे पर अरमसराय के निकट तीन पल्सर सवार बदमाशों ने थाना कुरार दिबियापुर औरैया निवासी कृष्ण कुमार पुत्र काशीराम से आठ हजार रुपये की नकदी, उनके साथ रवि कुमार से मोबाइल लूट लिया था। इस घटना का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया। बाद में बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम ...