भदोही, जनवरी 13 -- भदोही, संवाददाता। जिले के चौरी थाने की पुलिस ने गौ तस्करी में लिप्त 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया। उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। इसके पूर्व गिरोह के सदस्य को पिकअप वाहन और दो मवेशियों के साथ दबोचा गया था। वांछित दिलीप कुमार मिश्रा निवासी ग्राम राजगढ़ थाना देहात कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 22 नवंबर 2024 को औराई थाने की पुलिस ने गौ-तस्कर को पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक वध को ले जाते समय दो गाय बरामद किया था। फरार चल रहे दिलीप पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। आरोपित पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई विनोद कुमार सिंह, अबरार, बृजेश कुमार यादव, सुजीत चौधरी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...