श्रावस्ती, अगस्त 10 -- श्रावस्ती। पुलिस ने 10 हजार के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मल्हीपुर थाने में दर्ज चोरी व पशु क्रूरता मामले में वांछित अपराधी सिपाही लाल यादव पुत्र विश्राम यादव निवासी खनपुरवा कोतवाली भिनगा पर एसपी ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। रविवार को मल्हीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ककरदरी जंगल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के विरुद्ध थाना मल्हीपुर व भिनगा में कुल पांच मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह, उपनिरीक्षक विनायक सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...