बाराबंकी, जनवरी 11 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी आदि के मामले में वांछित एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए बदमाश पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। नगर कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम व पता मो. जैद पुत्र मो. सलीम निवासी कस्बा सूरतगंज थाना मोहम्मदपुर खाला बताया। आरोपी चोरी आदि के मुकदमों में वांछित था। एसपी बाराबंकी ने इस पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...