बगहा, फरवरी 2 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। केंद्रीय बजट में आयकर छूट की दायरा 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख किए जाने से जिले के लगभग 10 हजार नौकरी पेशा और कारोबारियों को फायदा होगा। वही 1 साल से बढ़ाकर 4 साल का इनकम टैक्स रिटर्न भरे जाने की घोषणा से छोटे कारोबारियों को राहत मिली है। जबकि रिफंड लेने वाले को प्रतिवर्ष रिटर्न भरना होगा। आयकर अधिवक्ता निशीत कुमार वर्मा ने बताया कि आयकर छूट की दायरा बढ़ाने की मांग हमेशा होती रही है। केंद्रीय बजट में आयकर छूट की दायरा 12 लाख तक लिमिट किए जाने से नौकरी पेशा और कारोबारियों को प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से फायदा होगा। उन्हें आसानी से बैंक कर्ज मिलेगा। सेल्स टैक्स अधिवक्ता लालबाबू कुमार ने बताया कि केंद्रीय बजट में छोटे कारोबारियों के हितों का ख्याल रखा गया है। इससे कारोबार का दायरा बढ़ेगा। अधिवक्ता मुरारी कु...