बगहा, अगस्त 26 -- चनपटिया। सांसद डॉ संजय जायसवाल व विधायक उमाकांत सिंह ने मंगलवार को चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 10 ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य की आधारशिला रखी। विधि-विधान से नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास केवल कागजों तक सीमित नहीं है, बल्कि धरातल पर दिख रहा है। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...