उरई, जून 17 -- माधौगढ़। संवाददाता मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत 10 स्वीकृत लाभार्थियों को एसडीएम, तहसीलदार ने चेक वितरित की गई। तहसील परिसर पर आयोजित बैठक में एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के अन्तर्गत किसान की मृत्यु हो जाने पर 5 लाख रूपये देने का प्रावधान है। क्षेत्र के 9 गांव के दस किसानों को 5 लाख रूपये की चेक दी गई। विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के लिए जन कल्याण योजना चला रही है। जिला, तहसील अधिकारियों की मदद से किसानों को दुर्घटना का लाभ दिया जा रहा है। प्रभारी तहसीलदार भुवनेन्द्र कुमार ने कहा कि तहसील क्षेत्र ईंटो निवासी मनीष,सिरसा दो गढी निवासी कुसमा देवी,हरौली निवासी राधेश्याम, रामश्री, लिड़ऊपुर निवासी अभिलाख सिंह,धरमपुरा जागीर निवासी गीता देवी, जगम्मनपुर निवास...