लोहरदगा, जून 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 29 जून को जिले के 10 स्थानों पर धान का बीज वितरण किया जा रहा है। इसमें कुडू लैम्प्स लिमिटेड, कुडू, लावागाईं लैम्प्स लिमिटेड, कुडू, चंदलासो लैम्प्स लिमिटेड, कुडू, सढ़ाबे लैम्प्स लिमिटेड, कैरो, लोहरदगा लैम्प्स लिमिटेड, लोहरदगा, निंगनी लैम्प्स लिमिटेड, लोहरदगा, बूटी लैम्प्स लिमिटेड, सेन्हा, मक्का लैम्प्स लिमिटेड, पेशरार, किस्को लैम्प्स लिमिटेड, किस्को भौंरो लैम्प्स लिमिटेड, भंडरा शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...