शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान की योजना को लेकर भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को बैठक की गई। इसमें भाजपा जिला प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता महानगर जिलाध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने की। बैठक में सुरेश राणा ने कहाकि प्रत्येक मंडल में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। शहीद स्मारकों और प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब स्वतंत्रता दिवस पर विजय उत्सव मनाया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने का आह्वान किया गया। शिल्पी गुप्ता ने 10 से 15 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और जिम्मेदारियां तय कीं। बैठक में पूर्व जिला...