बगहा, अक्टूबर 9 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता अब 10 से 12 अक्टूबर को होगी। नगर के महाराज स्टेडियम में जल जमाव हो जाने के कारण इसके तारीख में बढ़ोतरी कर दी गई है। ।खेल विभाग ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। नगर के महाराजा स्टेडियम बेतिया सहित विभिन्न स्थलों पर एक साथ आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 ,19 आयु वर्ग कक्षा छठवीं से 12वीं तक के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के नियमित रूप से अध्यनरत बालक- बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रधानाध्यापकों , प्रभारी प्रधानाध्यापकों को सभी कोटि के विद्यालयों के खिलाड़ियों की उक्त खेल प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु पत्र निर्मित कर दिया गया है । प...