संभल, नवम्बर 20 -- कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, पोर्टल अपडेट, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, वेतन वृद्धि, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और ई-संजीवनी की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सीएचओ के ई-संजीवनी ओपीडी प्रदर्शन की समीक्षा की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी सीएचओ के प्रतिदिन 10 से कम ओपीडी दर्ज होती है, तो उसके खिलाफ 'नो वर्क, नो पे' के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आभा आईडी की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता के लिए प्रतिदिन का लक्ष्य तय किया जाए तथा विशेष अभियान चलाकर प्रगति...